Uttrakhand

नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर भूस्खलन, यातायात बंद

हल्द्वानी पर मलबा हटाने में जुटी जेसीबी।

नैनीताल, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । दो दिन बाद आज धूप के दर्शन हुए और जनसामान्य ने राहत की सांस ली लेकिन नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर आज भी भूस्खलन हुआ। नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर भेड़िया पखांण के पास जहां मंगलवार को भी भूस्खलन हुआ था वहां फिर से भूस्खलन हुआ और इसके बाद यहां दो जेसीबी को मलबा हटाने के लिये कार्य पर लगाना पड़ा, और उन्हें भी मलबा हटाने में लगभग आधे घंटे का समय लगा।

इस दौरान मौके पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। मौके पर हालांकि पहाड़ी पर अब भूस्खलन के बाद पत्थर की चट्टान नजर आने लगी है, लेकिन इसके बाद भी यहां भूस्खलन आगे भी जारी रहने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top