जम्मू, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
बीती रात भूस्खलन की एक बड़ी घटना में मानतलाई बप्प से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर लट्टी की ओर जाने वाली सड़क को भारी नुकसान पहुँचा। इस भूस्खलन में करीब 250 से 300 फीट सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क क्षति के कारण आवागमन बाधित हो गया है और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन और राजस्व विभाग की टीमें हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुँच रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
