Jammu & Kashmir

राजौरी जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मकान क्षतिग्रस्त और सड़कें हुईं अवरुद्ध

राजौरी, 23 जुलाई हि.स.। राजौरी जिले के कालाकोट संभाग में लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, मकान क्षतिग्रस्त हुए और सड़कें अवरुद्ध हुईं।

कालाकोट के सहायक विकास आयुक्त (एडीसी) तनवीर हुसैन खान ने बताया कि टीमें स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। भारी बारिश के कारण सभी स्कूल, सरकारी और निजी, दूसरे दिन भी बंद हैं।

राजौरी जिले में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ है। अधिकारियों ने आपातकालीन सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं और निवासियों को घर के अंदर रहने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

लोगों को भारी नुकसान हुआ है। कम से कम 25 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। हमने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है। चूँकि यह एक पहाड़ी इलाका है इसलिए भूस्खलन के कारण लोगों को भारी नुकसान हुआ है। एडीसी कालाकोट ने कहा कि बीआरओ सड़कों को हुए नुकसान को कम करने के लिए काम कर रहा है। हमने कालाकोट में पुनर्वास केंद्र बनाए हैं। स्कूल लगातार दूसरे दिन बंद हैं।

एक स्थानीय निवासी ने कहा कि कई गरीब लोगों को नुकसान हुआ है। भूस्खलन के बाद मलबा दुकानों पर गिर गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ितों को मुआवज़ा देना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top