HimachalPradesh

कुल्लू में भूस्खलन और बादल फटने से तबाही, एक महिला की मौत

बारिश का
बारिश का

कुल्लू, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में मंगलवार काे मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है। जिले का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां बारिश और उससे उत्पन्न भूस्खलन ने कहर न बरपाया हो। ढालपुर मुख्यालय में एक मकान ध्वस्त हो गया, जिसमें एक महिला दब गई। दमकल कर्मियों द्वारा रेस्क्यू के बाद महिला को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान गुड्डी देवी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भुंतर-दियार मार्ग पर पीपलआगे में पहाड़ी पर बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया और अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है।

सब्जी मंडी-मठ-सुल्तानपुर मार्ग पर देर रात भूस्खलन हुआ, जिससे नीचे बसे आखाड़ा बाजार पर खतरा मंडराने लगा है। अपर सुल्तानपुर में भी कई घर खतरे की जद में आ गए हैं। इस मार्ग पर लगाए गए दो बड़े सुरक्षात्मक डंगे गिर गए, जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है।

लगघाटी क्षेत्र भी बारिश से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है। बागन गांव और डोगरी गांव में दर्जनों मकान भूस्खलन की चपेट में आने वाले हैं। बागन गांव में करीब तीन दर्जन मकान सीधे भूस्खलन की जद में हैं और अन्य कई मकान भी खतरे से खाली नहीं हैं। कई स्थानों पर पहाड़ियों के बड़े-बड़े हिस्से धंस रहे हैं और चट्टानें गिर रही हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

गांव डोगरी में भी कई मकान गिरने की कगार पर हैं, जिससे लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं। मनाली के पास सोलंग गांव में आठ मकान खतरे को देखते हुए खाली कर दिए गए हैं।

कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गेमन पुल के पास हुए भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गया था। बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरीं लेकिन एनएचएआई की टीम ने तत्परता दिखाते हुए चट्टानों को हटाकर रास्ता बहाल कर दिया।

प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं लेकिन लगातार हो रही बारिश से कार्यों में बाधा आ रही है। जिले के प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति गंभीर बनी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top