देहरादून, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । विगत दो दिनों से हो रही तेज बारिश के बाद आज सुबह लगभग 7 बजे डीडीहाट नगर पालिका के पोस्ट ऑफिस वार्ड अंतर्गत लोहार गांव में भूस्खलन से एक आवासीय मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में मंजू गैड़ा (उम्र 50 वर्ष), पत्नी स्व. जगदीश सिंह गैड़ा की मलबे में दबने से मौत हो गयी।
सूचना पर प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल रेस्क्यू कार्य आरंभ किया। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार से भेंटकर ढांढस बाधाया और हरसंभव सहयोग हेतु आश्वासन दिया।
लगातार प्रयासों के बाद लगभग 12 बजे मृतका का शव मलबे से बरामद किया गया। रेस्क्यू के दौरान एक मृत गाय, एक मृत बकरी व दो जीवित बकरियों को भी बाहर निकाला गया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा गया है।
जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव कार्य में शामिल सभी एजेंसियों—प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, एसएसबी व पुलिस—के उत्कृष्ट समन्वय व त्वरित कार्रवाई की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की इस कार्य में सक्रिय भागीदारी की भी विशेष प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।
बताया गया कि मृतका ने मलबा आता देख अपने पशुओं को बचाने हेतु मकान में प्रवेश किया और अपने बधे पशुओं को खोलने लगी और इसी दौरान मलबे से पूरा मकान दब गया, वह भी मलबे में दब गई और उनकी मृत्यु हो गई। प्रशासन द्वारा भूस्खलन में हुई हानि का आंकलन किया जा रहा है और परिवार को मदद हेतु काम किया जा रहा है।
आपदा की स्थिति को देखते हुए नगर पालिका क्षेत्र से 20-25 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है और ग्रामीण क्षेत्र में 5-7 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
