रामबन, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रामबन ज़िले के तंगेर इलाके में ज़मीन धंसने का एक गंभीर मामला सामने आया है जहाँ लगभग चार किलोमीटर तक की ज़मीन धंसने लगी है जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग दो दर्जन आवासीय घरों में दरारें आ गई हैं जिससे परिवारों को और नुकसान के डर में रहना पड़ रहा है। कुछ इमारतों को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है।
अधिकारी इलाके में पहुँच गए हैं और नुकसान का आकलन कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि टीमें स्थिति पर कड़ी नज़र रखने और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए मौके पर मौजूद हैं।
हालांकि स्थानीय लोगों ने अचानक जमीन धसने पर गहरी चिंता व्यक्त की और प्रशासन से तत्काल राहत और पुनर्वास सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
