Haryana

नारनौल: हरियाणा में जमीन की रजिस्ट्री अब हुई और आसान: ओम प्रकाश यादव

रोवर तकनीक का अवलोकन करते विधायक ओम प्रकाश यादव व विधायक कंवर सिंह यादव।

नारनौल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्व दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को कुरुक्षेत्र के बाबैन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से पेपरलेस संपत्ति पंजीकरण, पेपर रहित निशानदेही, वाट्सएप चैटबोट तथा राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली की नई सुविधा शुरू की।

नारनौल के लघु सचिवालय में आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव तथा महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव मौजूद रहे। ओम प्रकाश यादव ने नागरिकों को इस ऐतिहासिक दिन की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार लगातार डिजिटल हरियाणा के तहत सेवाओं को ऑनलाइन करने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि अब नागरिकों को जमीन की रजिस्ट्री के लिए सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही ढेर सारे कागज संभालने की चिंता होगी। यह सब कुछ डिजिटल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक नई सुविधा नहीं है, बल्कि सरकार की कोशिश है कि लोगों को बेहतर और पारदर्शी सेवाएं मिलें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही सरकार का सपना है कि हरियाणा डिजिटल रूप से इतना मजबूत बने कि हर नागरिक को सरकारी काम कराने में बेहद आसानी हो।

महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि यह केवल तकनीकी बदलाव नहीं बल्कि यह पारदर्शिता का नया अध्याय है। उन्होंने कहा कि शासन का वास्तविक अर्थ जनता की सेवा करना है। सीएम नायब सिंह सैनी इसी सेवा भाव से प्रदेश के लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का यह कदम राज्य को और भी आधुनिक और डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा और मजबूत कदम है। इस मौके पर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, सीटीएम डॉ मंगलसेन, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जेपी सैनी तथा सुरेश चौधरी के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top