
जयपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की राजसमन्द टीम ने कार्रवाई करते हुए वृत भाणा तहसील कुंवारिया जिला राजसमंद के भू-अभिलेख निरीक्षक कमलेश चंद्र खटीक को सात लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। यह रिश्वत की
भू-प्रबन्ध विभाग की ओर से चलाये जा रहे पैमाइश कार्य में आराजियात का मौके के हिसाब से पैमाइश की कार्रवाई करने एवं नक्शा शुद्धिकरण करने की एवज में लगी गई थी। फिलहाल भू-अभिलेख निरीक्षक के घर सहित अन्य ठिकानों पर एसीबी का सर्च चल रहा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी राजसमन्द टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि भू-प्रबंध विभाग द्वारा राजसमंद जिले में चलाये जा रहे पैमाइश कार्य में परिवादी की आराजियात का मौके के हिसाब से पैमाइश की कार्रवाई करने एवं नक्शा शुद्धिकरण करने की एवज में भू-अभिलेख निरीक्षक कमलेश चन्द्र खटीक की ओर से दस लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
जिस पर एसीबी राजसमंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए भू-अभिलेख निरीक्षक कमलेश चंद्र खटीक को सात लाख रुपये भारतीय चलन मुद्रा के 500-500 रुपये के 140 नोट 70 हजार रुपये एवं 500-500 के 1260 डमी नोट राशि 6 लाख 30 हजार रुपये कुल रिश्वत 7 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)