Bihar

राजस्व महाअभियान को लेकर रैयतो के घरो तक पहुंचाया जा रहा भू-अभिलेख

रैयतो को भूमि अभिलेख देते राजस्व कर्मी

पूर्वी चंपारण,19अगस्त (Udaipur Kiran) ।राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचलो के विभिन्न राजस्व ग्रामो में 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान की शुरुआत हो गयी है। जो आगामी 20 सितंबर तक चलेगी।

इसे लेकर राजस्व विभाग के कर्मी ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में निश्चित स्थानो पर शिविर लगाकर व रैयतो के घरो तक पहुंचकर भूमि के अभिलेख से जुड़े कागजातो को पहुंचा रहे है।उल्लेखनीय है,कि इस राजस्व महा अभियान से आमलोगो को अपने भूमि से जुड़े त्रृटि को सुधारने का सुनहरा मौका है,इसके साथ ही उनके भूमि का संपूर्ण अभिलेख पूर्ण रूप डिजिटल हो जायेगा। राजस्व विभाग के अनुसार इससे भूमि से जुड़े विवाद कम होगे और इसमे गुणात्मक स्तर पर पारदर्शिता आयेगी।

बंजरिया अंचल के अंचल अधिकारी रोहन रंजन सिंह ने बताया कि विभाग की टीम प्रत्येक घरो तक पहुंचकर रैयतो को जमाबंदी पंजी की प्रति तथा आवेदन प्रपत्र वितरण कर रही है,ताकि लोग आसानी से संदर्भित सुधार को लेकर अपना आवेदन निर्धारित हल्का शिविरो में समर्पित कर सके।उन्होने हर पंचायत में दो-दो हल्का वार शिविर लगाए जाएंगे।इसके साथ ही आवेदन पत्र सौपने को लेकर रैयतो को समय दिया जायेगा।महाअभियान के दौरान मृत लोगो के जमाबंदी में नमांतरण,आपसी सहमति से बंटवारा व जमाबंदी में दर्ज त्रृटिपूर्ण खाता-खेसरा में सुधार करने को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top