सोनीपत, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
जिले के गन्नौर क्षेत्र में सोमवार की रात आग लगाने की घटना सामने आई है। घर में
सो रहे बुजुर्ग राजेन्द्र सिंह पहल के कमरे में किसी ने तेल छिड़ककर आग लगा दी और दरवाजा
बाहर से बंद कर फरार हो गया। घटना के समय बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया। पड़ोसियों
ने दीवार पार करके आग बुझाई और राजेन्द्र सिंह को बाहर निकाला। गंभीर स्थिति में उन्हें
पहले गन्नौर के सरकारी अस्पताल और बाद में सोनीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया
गया।
पीड़ित
ने बताया कि आग की घटना उनके छोटे भाई हवासिंह पहल के विरोध और जमीन बंटवारे की
पुरानी रंजिश के चलते की गई। पहले भी दोनों भाइयों के बीच झगड़े और तोड़फोड़ की घटनाएं
हो चुकी थी। अप्रैल 2025 में भी हवासिंह पहल ने उन्हें घायल किया था और बाद में झूठा
मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ दिन पहले हवासिंह ने धमकी भी दी थी कि पहले तू बच गया था,
अब की बार तुझे खत्म कर दूंगा।
घटना
की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित के बयान और चिकित्सक रिपोर्ट
के आधार पर हवासिंह पहल के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आगजनी में घर
का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
पुलिस
ने एफएसएल टीम को मौके पर भेजकर साक्ष्य जुटाए और आग के वास्तविक कारण तथा ज्वलनशील
पदार्थों के इस्तेमाल की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पुलिस ने कहा कि आरोपी
की पहचान और साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना से इलाके में
भय का माहौल है। पड़ोसी और स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुटकर बुजुर्ग की मदद करने और आग
बुझाने में सक्रिय रहे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मामले की जांच में सहयोग करें
और अफवाहों पर ध्यान न दें। राजेन्द्र
सिंह की स्थिति गंभीर है, लेकिन अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच
कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई पूरी करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
