
नई दिल्ली, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन (आरएफईएफ) ने मंगलवार को घोषणा की कि खिलाड़ी लामिन यामल को जॉर्जिया और तुर्की के खिलाफ आगामी फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर के लिए स्पेन की टीम से रिलीज कर दिया गया है।आरएफईएफ ने एक बयान में कहा कि आरएफईएफ मेडिकल सर्विसेज यह जानकर आश्चर्य और निराशा व्यक्त करना चाहती है कि जिस दिन राष्ट्रीय टीम के साथ आधिकारिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ था, खिलाड़ी लेमिन यामल को उसी सुबह इलाज के लिए इनवेसिव रेडियोफ्रीक्वेंसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था। यह प्रक्रिया राष्ट्रीय टीम के मेडिकल स्टाफ को पूर्व सूचना दिए बिना ही की गई, जिन्हें कल रात 10:40 बजे प्राप्त रिपोर्ट के माध्यम से ही इसकी जानकारी मिली, जिसमें 7-10 दिनों के आराम की चिकित्सा अनुशंसा की गई थी। इस स्थिति को देखते हुए और खिलाड़ी के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता देते हुए रॉयल स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने खिलाड़ी को रिलीज करने का निर्णय लिया है। हमें विश्वास है कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा और हम उसके शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।ग्रोइन की समस्या के कारण यामल अक्टूबर में जॉर्जिया और बुल्गारिया के खिलाफ स्पेन के मैचों से बाहर रहे थे।स्पेन अभी यूएएफई क्वालिफायर के ग्रुप डी में टॉप पर है और 15 नवंबर को जॉर्जिया और 18 नवंबर को तुर्की से भिड़ने वाला है।———–
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह