
देहरादून, 28 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बाल साहित्यकार इंजी. ललित शौर्य की नई पुस्तक स्वास्थ्य के प्रहरी का विमोचन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक आमजनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करेगी। इसमें विभिन्न बीमारियों को रोचक तरीके से कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
