
सोनीपत, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोहाना
में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक प्रेरक बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम की
पीड़ा सहने वाले विस्थापितों को सम्मान देने और तिरंगे के गौरव को जन-जन तक पहुंचाने
का संकल्प लिया गया। यह बैठक कार्यकर्ताओं में देशभक्ति और संगठनात्मक ऊर्जा भरने का
माध्यम बनी।
शहर
के सेक्टर 7 स्थित सामुदायिक केंद्र में शनिवार को भाजपा जिला गोहाना की बैठक आयोजित
हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता व हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो
के पूर्व उपाध्यक्ष ललित बत्रा मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजेंद्र मलिक
ने की।
ललित
बत्रा ने जानकारी दी कि 10 अगस्त को गोहाना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली
1947 के पाकिस्तान से आए विस्थापितों के सम्मान में संगोष्ठी करेंगे। साथ ही, 11 व
12 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात 14 अगस्त को फरीदाबाद में एक
जनसभा होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी विस्थापितों के योगदान को रेखांकित करेंगे।
कार्यक्रम
में संयोजक इंद्रजीत विरमानी प्रदीप सांगवान, जसबीर दोदवा, डॉ.धर्मवीर नांदल, भलेराम
नरवाल, महेंद्र चिड़ाना, जितेन्द्र शर्मा, डॉ.रमेश कश्यप, नरेंद्र गहलावत, रीना शर्मा,
ओमबीर वत्स, डॉ.राममेहर राठी, भूपेंद्र मुदगिल, सूरजमल शर्मा, राजेश भावड़, जस्सी खुराना,
कमलेश सैनी, जय प्रकाश शर्मा आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। देश का तिरंगा केवल ध्वज
नहीं, गौरव का प्रतीक है इसे घर-घर पहुंचाना हर कार्यकर्ता का राष्ट्रीय कर्तव्य है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
