
अनूपपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जेईएम हायर सेकेंडरी विद्यालय जमुना कॉलरी में कक्षा 12वीं पढ़ने वाले मनोज शिवहरे के पुत्र सत्यम शिवहरे का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में हुआ हैं। सत्यम शिवहरे ने मध्य प्रदेश में पांचवा एवं शहडोल संभाग में पहला स्थान हासिल करते हुए राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में अपनी जगह बनाई।
सत्यम शिवहरे जम्मू कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलने के लिए शनिवार को मध्य प्रदेश राष्ट्रीय दल के कोच शेख कुरैशी के साथ रवाना हुए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष नरेश शर्मा, सचिव लाल बहादुर जायसवाल, कोषाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद तिवारी, सदस्य शैलेंद्र सिंह , कैसर अली, राजेश सिंह, विद्यालय के प्राचार्य गुलाब सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र सत्यम शिवहरे को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की तरफ से ₹5000 का पुरस्कार प्रदान कर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
