Uttar Pradesh

लाल बहादुर शास्त्री ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभायी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने स्वाधीनता की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभायी तथा स्वाधीन भारत को यशस्वी नेतृत्व प्रदान किया।

शास्त्री जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे। गाँधी जी के स्वदेशी व स्वावलम्बन के विचारों के वे वास्तविक नेता थे। शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ उद्घोष द्वारा देश को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का मार्ग दिखाया। उनके यशस्वी नेतृत्व में देश खाद्यान्न संकट से उबरा और वर्ष 1965 के युद्ध में भारत ने अपने शौर्य और पराक्रम का लोहा मनवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के लिए कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top