Uttar Pradesh

शाहजहांपुर के लक्ष्य शर्मा ने क्वालीफाई की 28वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप

शूटर लक्ष्य शर्मा

शाहजहांपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । शाहजहांपुर के युवा शूटर लक्ष्य शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज पर आयोजित 28वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर जिले का नाम रोशन किया।

लक्ष्य ने चैंपियनशिप में कुल 324 अंक अर्जित किए और अपनी सटीक निशानेबाजी से सबका ध्यान खींचा। उनकी इस सफलता की सूचना मिलते ही उनके कोच, परिजनों, शुभचिंतकों और खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयाँ दीं।

महज दो माह पूर्व शूटिंग की दुनिया में कदम रखने वाले लक्ष्य शर्मा शाहजहांपुर राइफल क्लब में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इतनी कम अवधि में उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह सिद्ध कर दिया है कि लगन और परिश्रम से कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है।

लक्ष्य ने बताया कि कोच अभिनव शुक्ला के अथक परिश्रम के करण ही उनको यह सफलता हासिल हुई है।

शाहजहांपुर राइफल क्लब में नियमित अभ्यास कर रहे लक्ष्य की यह सफलता जिले में शूटिंग स्पोर्ट्स को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top