CRIME

लकसर पुलिस ने किया पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ड्रग पैडलर को गिरफ्तार

गिरफ्तार ड्रग तस्कर

हरिद्वार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।हरिद्वार जनपद के कोतवाली लक्सर पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ड्रग पैडलर को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी महेश्वरी को 125 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। महेश्वरी से की गई पूछताछ में पश्चिम उत्तर प्रदेश के शातिर ड्रग पेडलर अजय का नाम सामने आया था। पुलिस तभी से उसकी तलाश में थी। गुरुवार को पुलिस टीम ने अजय पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम बिहारी गोरिया थाना कुमरगांव जिला बदांयू उत्तरप्रदेश को 216 ग्राम अफीम समेत लकसर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि अफीम वह दुरीजीत थाना बिनावर जिला बंदायू उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति से लेकर आया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top