
सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पटेल नगर स्थित बंद
मकान में लाखों के गहने और नकदी चोरी हो गई। परिवार बच्चों का एडमिशन कराने बाहर गया
था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद
पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर
दी।
शिकायतकर्ता रोहित कुमार ने गुरुवार
को बताया कि वह और उसका भाई काम पर चले गए थे। उनकी पत्नी व भाभी बच्चों का एडमिशन
कराने स्कूल गई थीं। दोपहर करीब दो बजे लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। भीतर
सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली हुई थी। चोर करीब चार तोला सोने का हार, दो सोने
की अंगूठियां, एक चांदी की तांगड़ी, तीन जोड़ी पाजेब और दस हजार रुपये नकद ले गए।
मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे
में दो संदिग्ध बाइक सवार कैद हुए हैं। चोरों ने बाइक पर जाली नंबर प्लेट लगाई हुई
थी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी की पहचान उन्हें ज्ञात नहीं है। सूचना पर पुलिस मौके
पर पहुंची। एएसआई परवीन ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर जांच कराई। शिकायत को तहरीर
बनाकर थाना सिविल लाइन भेजा गया व मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
