
सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के ऋषि अरविंद रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी की घटना घटी है। चोरों ने दुकान का दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रविवार को घटना सामने आने से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को जब कर्मचारी दुकान का शटर उठाया तो अंदर सामान बिखड़ा पाया। तब कर्मचारियों को पता चला कि दुकान में चोरी हो गई है। दुकान के मालिक और पानीटंकी चौकी की पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया। कर्मचारियों ने बताया कि चोर दुकान के दिवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान में रखे 100 से ज्यादा महंगे मोबाइल और लगभग पांच लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए है। शहर में लगातार चोरी, छिनतई और लूट की घटनाओं से स्थानीय व्यवसायी दहशत में है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
