
बागपत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बागपत के अर्जुनपुरम स्थित एक छायाकार और महिला दरोगा के घर में लाखों की चोरी हो गयी। चोर नगदी व सोने के आभूषण ले गए। बागपत कोतवाली पुलिस चोराें की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
चोरी की घटना बागपत कोतवाली शहर के अर्जुनपुरम कॉलोनी की है। एक ही मकान में एक महिला दरोगा रमा वर्मा और एक स्थानीय अखबार के छायाकार प्रदीप राघव के घर में चोरी की वारदात हुई। रविवा- सोमवार की दरम्यानी रात चोरों ने पुलिस को चुनोती देते हुए घर से नकदी और कीमती आभूषण चोरी कर लिए, पीड़ितों का कहना है कि घर में कई लाख की चोरी हुई है। चोरी की सूचना पर बागपत कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बागपत कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी का कहना है कि चोरी की सूचना मिली है। टीम लगाकर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
