CRIME

पूर्व फौजी के घर लाखों की चोरी, खेतों में मिली गायब बंदूक

हमीरपुर, 4 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में एक रिटायर्ड फौजी के घर चोरों ने धावा बोलकर चार लाख रुपये कीमत के सोने, चांदी के जेवरात, नगदी और लाइसेंसी दुनाली बन्दूक चोरी कर फऱार हो गए। गुरुवार को खेत में बंदूक पड़ी देखी गई। इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ताज़ा मामला कोतवाली राठ कस्बा स्थित नहर बाईपास का है। यहां पूर्व फौजी गजराज की पत्नी अचानक बीमार पड़ गईं, जिसके चलते परिवार उन्हें लेकर इलाज के लिए कानपुर गया था। घर सूना पाकर अज्ञात चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे और ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब चार लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए। पूर्व फौजी गजराज के मुताबिक, देर रात 11 बजे जब वे परिवार संग लौटे तो घर का सारा कीमती सामान गायब देखकर वे सन्न रह गए। इस दौरान उनकी डबल बैरल बंदूक भी चोरी हो गई थी, जिसे बाद में चोर खेतों में फेंककर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी है। मामले में कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने गुरुवार को बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top