Jharkhand

तीन अलग-अलग घरों से लाखों रुपये की चोरी

Photo

बोकारो, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।पेटरवार थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग घरों में लाखों रुपये नगद सहित जेवरात की चोरी हो गई। बताया जाता है कि ओरदाना और सरैया टांड़ के दो घरों में चोरों ने सोना और चांदी के जेवरात, नगदी सहित लाखों रुपये की सामानों की चोरी कर ली। सरैया टांड़ के राजेश कुमार महतो के घर से ताला तोड़कर लगभग तीन लाख के सोना एवं चांदी के जेवर, 15 हजार रुपये नगद तथा आकाश कुमार महतो के घर से बक्सा और ओरदाना के लाल किशोर करमाली के जेवर, नगद सहित लगभग एक लाख रुपये की सामान की चोरी कर ली गई। उक्त सभी स्थानों पर लोग दूसरे घरों में सोए हुए थे। जानकारी मिलने पर लोगों ने पेटरवार पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पेटरवार पुलिस मौके पर पहुंची एवं जांच में जुट गई।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top