CRIME

गैस टैंकर से पकड़ी लाखों की अंग्रेजी शराब, गुजरात ले जाई जा रही थी खेप, ड्राइवर गिरफ्तार

अंग्रेजी शराब से भरा गैस टैंकर

पाली, 8 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पाली में सोमवार शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब से भरा एक गैस टैंकर पकड़ा। आरोपित टैंकर में शराब भरकर गुजरात ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर टैंकर को पकड़ा और ड्राइवर को हिरासत में लिया।

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु ने बताया कि एएसपी विपिन शर्मा को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब गुजरात भेजी जा रही है। इस पर टीम का गठन कर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोजत से पाली की ओर आ रहे संदिग्ध गैस टैंकर को ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में रोका। जांच में टैंकर के अंदर लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई।

पुलिस ने मौके से टैंकर ड्राइवर को हिरासत में लिया और टैंकर को ट्रांसपोर्ट नगर थाना परिसर में खड़ा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि खेप कहां से भरी गई और गुजरात में किसे सप्लाई होनी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top