
पानीपत, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेक्टर 11 में एक थोक व्यापारी के घर पर चोरों ने लाखों के आभूषण सहित नकदी चोरी कर ली। घटना उस वक्त हुई, जब वह अपने परिवार के साथ बाहर किसी काम से गया था। बीती रात वह वापस लौटा तो उसे चोरी होने का पता लगा।
उसने देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे, भीतर घुसा तो सामान बिखरा हुआ था। सामान चेक किया तो लाखों का कैश और सोने-चांदी के आभूषण गायब मिले। उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी । पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी जानकारी में राकेश कुमार ने बताया कि वह न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर 11 का रहने वाला है। वह क्रेक्स प्रोडक्ट का होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर है।
शनिवार को वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ किसी काम से बाहर गया हुआ था। रविवार रात को वे वहां से वापस लौटे। वापस लौटने पर देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के भीतर घुसा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। उसने सामान चेक किया तो अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। जिसमें रखी 1 लाख 70 हजार की नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। आभूषणों में एक सोने का कड़ा, 5 सोने की अंगूठियां, सोने-चांदी के सिक्के, चांदी की पायजेब व अन्य सामान शामिल था। थाना चांदनी बाग प्रभारी ने बताया कि राकेश की शिकायत पर सोमवार को चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
