सोनीपत, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
जिले के गांव चटिया औलिया में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर तीन लाख 32 हजार रुपये
नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ
था। घटना के समय घर के मुखिया चौबारे में सो रहे थे, जिन्हें चोरों ने बाहर से कुंडी
लगाकर बंद कर दिया।
चटिया औलिया निवासी सोनू ने थाना गन्नौर में दी शिकायत में बताया कि उनका परिवार
बुआ रानी के घर गांव बल्ला में शादी में गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने चौबारे की
सीढ़ियों की कुंडी बाहर से बंद कर दी और नीचे कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। चोरी गए सामान में 3 लाख
32 हजार नकद राशि के अलावा सोने की 2 तोले की चेन, 4-4 ग्राम के दो लॉकेट, एक-एक अंगूठी,
तथा चांदी की 250 ग्राम की पायल व 12 सिक्के शामिल हैं।
सोमवार शाम जब घर वापस आए तो
चोरी का पता परिवार के लौटने पर चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। थाना
गन्नौर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे
कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि घटना
में शामिल आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। चोरी हुए सामान की
बरामदगी के लिए भी प्रयास जारी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
