Uttar Pradesh

आईजीआरएस रैंकिंग में चमका लखीमपुर, पूरे प्रदेश में मिला पहला स्थान

प्रथम स्थान आने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को बुके भेंट करते अधिकारी कर्मचारीगण

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की मेहनत लाई रंग, जनता का भरोसा जिला प्रशासन पर और हुआ मजबूत

लखीमपुर खीरी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने सुशासन और जनसुनवाई के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि योगी सरकार की प्राथमिकता ही उनका विजन है। योगी सरकार द्वारा सितंबर माह की आईजीआरएस की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लखीमपुर खीरी ने पारदर्शी, संवेदनशील और त्वरित प्रशासनिक व्यवस्था की मिसाल कायम की है। लखीमपुर खीरी को प्रदेशभर में शीर्ष स्थान शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण, फीडबैक आधारित समीक्षा और पारदर्शिता पर दिया गया है।

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में रोजाना प्राथमिकता के आधार पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। साथ ही समस्या के समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए मॉनीटरिंग भी की जाती है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिले में सुनवाई से समाधान तक की नीति पर काम किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि लखीमपुर खीरी ने आईजीआरएस की सितंबर माह की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि जनसुनवाई में आए हर शिकायतकर्ता की समस्या के निस्तारण के लिए प्रत्येक स्तर पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की जवाबदेही तय की गई है। इससे न केवल शिकायतों की संख्या घटी बल्कि जनता का भरोसा भी प्रशासन पर और मजबूत हुआ है।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top