Madhya Pradesh

सिवनी: लापरवाही के आरोप में लखनवाड़ा थाना प्रभारी निलंबित

Seoni: Action taken against Seoni Police, Lakhanwada Police Station in-charge suspended

सिवनी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के थाना लखनवाड़ा के थाना प्रभारी निरीक्षक चन्द्रकिशोर सिरसाम को गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता ने रविवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में निरीक्षक को नियमानुसार वेतन-भत्ते प्राप्त होंगे। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन के निर्देश पर की गई है।

जानकारी के अनुसार, थाना लखनवाड़ा में दर्ज अपराध क्रमांक 469/25, धारा 112(2), 3(5) बी.एन.एस. के प्रकरण की विवेचना के दौरान निरीक्षक सिरसाम की ओर से प्रथम दृष्टया लापरवाही पाई गई। इस आधार पर उन्हें निलंबित कर रक्षित केन्द्र सिवनी से संबद्ध किया गया है। प्रकरण की प्राथमिक जांच उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) सिवनी को सौंपी गई है, जिन्हें पांच दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top