
सुलतानपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में सोमवार हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे झुरहू मजरा हलियापुर में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टैंकर चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अयोध्या के कुमारगंज स्थित पिठला अस्पताल ले जाया गया है।
हलियापुर के एसओ तरुण पटेल ने बताया कि रायबरेली-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डिवाइडर का निर्माण कराया जा रहा है। डिवाइडर पर पेड़ लगाने का काम चल रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे जब मजदूर काम कर रहे थे, तभी जगदीशपुर की ओर से अयोध्या जा रहा गिट्टी लदा एक तेज रफ्तार ट्रेलर आया और डिवाइडर पर लगी बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए खड़े पानी के टैंकर से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर घूमकर दूसरी तरह चला गया, जहां मजदूर काम कर रहे थे। इस दुर्घटना में अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के कुचेरा निवासी राम अचल (45) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के कुचेरा निवासी सूरज और कुमारगंज थाना क्षेत्र के रोहता मली का पुरवा निवासी मंगली और ट्रेलर चालक संतकबीर नगर के धनकटा थाना क्षेत्र के अजाव निवासी विकास यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक को केबिन से काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला जा सका। घायलों को पिठला अस्पताल पहुंचाया। मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
————-
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
