Uttar Pradesh

जेसीबी की टक्कर से मजदूर की मौत, साथी घायल

प्रयागराज के औद्योगिक थाने की फोटो

प्रयागराज, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । उप्र के औद्योगिक थाना क्षेत्र में शनिवार रात जेसीबी की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने रविवार को बताया कि हादसे में प्रयागराज जिले के लालापुर थाना क्षेत्र के चिल्ला गांव निवासी श्रीश्याम 24 वर्ष पुत्र विष्णु राम की जान चली गई। जबकि हादसे में घायल एक युवक को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। रविवार को मृतक के पिता की तहरीर पर जेसीबी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए परिवार के लोगों ने बताया कि श्रीश्याम औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार के पास मजदूरी करने के लिए आया था। जहां शनिवार रात पैसा मांगने के दौरान यह दुर्घटना हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल