मकान मालिक और झोलाछाप डॉक्टर पर केस दर्ज
पलवल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पलवल के पिंगौड़ गांव में मकान निर्माण के दौरान ऊंचाई से गिरने और झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर मकान मालिक और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।
मृतक की पहचान शौकत के रूप में हुई है, जो गांव के ही एक व्यक्ति के मकान के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था।
मृतक की पत्नी का कहना है कि यदि समय पर उसके पति को किसी अच्छे अस्पताल में उपचार मिल जाता, तो उसकी जान बच सकती थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बिना सुरक्षा उपकरणों के ऊंचाई पर काम कर रहा था मजदूर
शिकायत के अनुसार, मकान मालिक मोती मजदूर शौकत को बिना सुरक्षा उपकरणों के 10-11 फुट की ऊंचाई पर काम करने के लिए मजबूर कर रहा था।
शौकत ने सुरक्षा के बिना काम करने से इनकार किया, लेकिन मकान मालिक की धमकी के बाद उसे काम करना पड़ा।
काम के दौरान शौकत 11 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद मकान मालिक मोती उसे गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर राहुल के पास ले गया। राहुल ने बिना लाइसेंस के शौकत के सिर में कई टांके लगाए और दर्द की दवा देकर उसे घर भेज दिया।
मकान मालिक और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
गंभीर चोटों के कारण उसी रात शौकत की मौत हो गई। मृतक की पत्नी परवीन ने आरोप लगाया है कि उसके पति की मौत मकान मालिक मोती और डॉक्टर राहुल की लापरवाही के कारण हुई है। जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पत्नी के आधार पर दी गई शिकायत के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
