
भागलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री एवं भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने रविवार को भागलपुर में दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पहली परियोजना के तहत लोहिया पुल से अलीगंज तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 50.17 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं दूसरी बड़ी परियोजना अमरपुर भागलपुर फोरलेन सड़क निर्माण की है। जिसके लिए 101.56 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री संतोष कुमार सिंह के साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, उप महापौर सलाउद्दीन हसन समेत कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री का पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मौके पर मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से भागलपुर के दक्षिण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी और विकास की नई राह खुलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
