West Bengal

बेलदा में जाम के बीच प्रसव पीड़ा, रेल पुलिस की तत्परता से बची मां और शिशु की जान

बेलदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

पश्चिम मिदनापुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नवमी की संध्या पर पश्चिम मिदनापुर जिले के बेलदा में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। पूजा पंडालों की भीड़ के बीच केश्यारी मोड़ लेवल क्रॉसिंग पर एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही गाड़ी जाम में फंस गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लंबे समय तक गाड़ी आगे न बढ़ पाने के कारण महिला की स्थिति गंभीर हो गई और प्रसव प्रक्रिया गाड़ी के भीतर ही शुरू हो गई। भीड़ और जाम के बीच परिजन वाहन को किसी तरह आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहे, लेकिन गाड़ी दूसरी बार भी उसी रेलगेट पर बाधित हो गई।

सूचना पाकर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत हस्तक्षेप कर गाड़ी को पार कराया। तत्पश्चात गर्भवती महिला को तेजी से बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया गया।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, प्रसूता महिला नारायणगढ़ प्रखंड के गहिरा क्षेत्र की निवासी हैं। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि महिला और नवजात दोनों सुरक्षित हैं और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top