West Bengal

बिजली की चपेट में आकर श्रमिक की मौत

Dead body

कोलकाता, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के वेस्ट पोर्ट थाना क्षेत्र स्थित एक कारखाने में बुधवार रात काम निपटाकर घर लौटने से पहले ही एक श्रमिक की मौत हो गई। मृतक का नाम सरवार अली बताया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब साढ़े आठ बजे सरवार अली एक भारी ऑक्सीजन सिलेंडर हटा रहे थे। उसी दौरान सिलेंडर अचानक बिजली के तार पर जा गिरा। तार का रबर हिस्सा फटने से सिलेंडर बिजली प्रवाह के संपर्क में आ गया और सरवार अली गंभीर रूप से करंट की चपेट में आ गए। साथी श्रमिकों ने तुरंत उन्हें नजदीकी एकबालपुर अस्पताल पहुंचाया और बाद में एसएसकेएम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद कारखाने में श्रमिकों और उनके परिवारजनों की सुरक्षा की मांग को लेकर फैक्ट्री के सामने प्रदर्शन किया गया। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। फिलहाल मजदूरों के प्रदर्शन के कारण कारखाना बंद कर दिया गया है।

पुलिस ने घटनास्थल से ऑक्सीजन सिलेंडर समेत कई सामान जब्त कर लिए हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, मौत करंट लगने से हुई है, हालांकि अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top