Uttrakhand

केवी ओएलएफ के रुशील शर्मा का अंडर-19 राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चयन

सुशील

देहरादून, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ रायपुर के 11वीं कक्षा के छात्र रुशील शर्मा का अंडर-19 राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है। आईटीबीपी ने रुशील को इस प्रतियोगिता के लिए चुना है, जो अगस्त माह में लखनऊ में आयोजित होगी।

इस चयन से विद्यालय परिवार तथा रुशील के माता-पिता में हर्ष और गर्व की लहर है। विद्यालय के प्राचार्या ने रुशील शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। रुशील की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता है। रुशील शर्मा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजीव शर्मा के सुपुत्र हैं भाजपा महानगर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।्र

—-

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top