Bihar

पूर्णिया पूर्व के चांदी कठुआ में कुशवाहा समाज की बैठक, विजय खेमका ने मांगा समर्थन

मीटिंग के दौरान खेमका एवं अन्य लोग

पूर्णिया, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी कठुआ पंचायत में श्री विद्यानंद मेहता के आवास पर कुशवाहा समाज की एक अहम और व्यापक बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय खेमका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

बैठक में बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग, स्थानीय कार्यकर्ता, समाजसेवी और भाजपा समर्थक मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को पुनः पूर्ण बहुमत से विजयी बनाना और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना था।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले दस वर्षों में अभूतपूर्व विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं। गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना, किसानों के लिए सम्मान निधि, महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना और युवाओं के लिए स्टार्टअप व कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से केंद्र सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाए हैं।

इसी तरह बिहार में एनडीए की सरकार ने सड़कों, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। बैठक के उपरांत विजय खेमका ने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान के तहत स्थानीय लोगों से मुलाकात की, उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पानो देवी, शक्ति केंद्र प्रमुख विनोद मेहता, मंडल महामंत्री बिरेन्द्र सिंह, भैरव मेहता, राजकुमार मेहता, गुड्डू मेहता, अचिन मेहता, गोपाल सिंह, सुकेश पाल सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top