
दरभंगा , 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस ने रविवार को न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी की देखरेख में की गई इस कार्रवाई में स्थायी वारंटी राम खेलावन पासवान, पिता पानो पासवान, ग्राम बलहा, एवं एन.बी.डब्ल्यू. वारंटी गौड़ी पासवान, पिता स्वर्गीय दुखी पासवान, ग्राम ग्यासपुर, दोनों थाना कुशेश्वरस्थान, जिला दरभंगा को पुलिस ने धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी माननीय न्यायालय के आदेश पर की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान लगातार जारी रहे
गा।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra