RAJASTHAN

जयपुर के कुशाग्र सिंह राजावत ने 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता स्वर्ण पदक

जयपुर के कुशाग्र सिंह राजावत ने 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता स्वर्ण पदक

जयपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के लिए गर्व का क्षण तब आया जब जयपुर के 18 वर्षीय कुशाग्र सिंह राजावत ने 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 16 से 30 अगस्त 2025 तक शिमकेंट, कज़ाखस्तान में आयोजित की गई।

भारतीय जूनियर पुरुष राइफल प्रोन टीम, जिसमें कुशाग्र सिंह राजावत, सामी उल्लाह खान और आद्रियन कर्माकर शामिल थे, ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1844.3 अंक हासिल किए और कज़ाखस्तान व कोरिया को पीछे छोड़कर पहला स्थान प्राप्त किया। कुशाग्र ने टीम की जीत में 612.8 अंक का अहम योगदान दिया। इस शानदार उपलब्धि के साथ ही कुशाग्र का चयन आगामी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भी हो चुका है, जो नई दिल्ली, भारत में आयोजित होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top