
अररिया 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
जिले के कुर्साकांटा बखरी स्थित केएन डिग्री कॉलेज के सदर समिति की बैठक शनिवार को कॉलेज के सभा कक्ष में हुई।जिसमें बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री सह सिकटी विधायक एवं केएन डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष के रूप में विजय कुमार मंडल शामिल हुए।
कॉलेज के उत्थान और छात्र छात्राओं को मिलने वाली शैक्षणिक सुविधाओं के साथ अन्य मसलों पर कॉलेज प्रशासन एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया।बैठक में मंत्री विजय कुमार मंडल ने छात्रों के विकास व सुविधा को लेकर निरंतर प्रयास करने की जानकारी देते हुए प्रबंधन समिति को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
