Uttrakhand

कूर्मांचल बैंक ने अर्जित किया 27.54 करोड़ का शुद्ध लाभ, 10 फीसद लाभांस की घोषणा

सर्वश्रेष्ठ शाखा को सम्मानित करते कूर्मांचल बैंक के अध्यक्ष विनय साह।

-बचत खातों पर प्रतिमाह 3 प्रतिशत ब्याज देने वाला यह उत्तर भारत का एकमात्र बैंक

-अल्मोड़ा मुख्य शाखा को बड़ी और धरमपुर देहरादून शाखा को छोटी श्रेणी में चल वैजयंती ट्रॉफी

नैनीताल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड का वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ 4.53 करोड़ की वृद्धि के साथ 27.54 करोड़ रुपये, अंश पूंजी 49.84 करोड़ से बढ़कर 53.16 करोड़ और बैंक का कुल व्यवसाय 262.86 करोड़ की वृद्धि के साथ 4129.53 करोड़ पर पहुँच गया है। बैंक के जमा 2642.39 करोड़ और ऋण-अग्रिम 1487.14 करोड़ तथा पूंजी पर्याप्तता अनुपात 20.16 फीसद व ऋण-जमा अनुपात 56.28 फीसद दर्ज हुआ है, जबकि अनर्जक आस्तियों के प्रभावी प्रबंधन से सकल एनपीए 2.08 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए शून्य रहा है।

इसके साथ बैंक ने अपने निवेशकों को 10 प्रतिशत लाभांश वितरण और वर्ष 2025-26 के लिए 4184.40 करोड़ रुपये के दायित्व तथा नाम और उपविधियों में संशोधन के प्रस्तावों को अनुमोदित किया।

शुक्रवार को बैंक के अध्यक्ष विनय साह की अध्यक्षता में नैनीताल क्लब में हुई 43वीं वार्षिक साधारण निकाय सभा की बैठक में वर्ष 2024-25 का संपरीक्षित संतुलन पत्र व लाभ-हानि खाता प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि बैंक ने बीते वर्ष में चार नई शाखाएं खोलीं और इनके साथ बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 49 हो गई है। इस बीच बैंक में सचिव के रूप में संजय साह ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का दायित्व संभाला है। सभा में परंपरा अनुसार श्रेष्ठ शाखाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें अल्मोड़ा मुख्य शाखा को बड़ी और धरमपुर देहरादून शाखा को छोटी श्रेणी में चल वैजयंती ट्रॉफी प्रदान की गई।

बैंक कर्मियों के मेधावी पाल्यों को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्ष विनय साह ने सूचित किया कि बैंक अपनी वेबसाइट को अधिक सुरक्षित व सुगम बैंक डॉट इन डोमेन में स्थानांतरित कर ऐसा करने वाला उत्तराखंड का पहला तथा देश के शुरुआती 10 बैंकों में शामिल हो गया है।

बैंक ने ग्राहकों को बिल डेस्क सुविधा, वास्तविक समय जमा व्यवस्था और शीघ्र ही यूपीआई आधारित मोबाइल बैंकिंग उपलब्ध कराने की जानकारी दी। बचत खातों पर प्रतिमाह 3 फीसद ब्याज देने वाला यह उत्तर भारत का एकमात्र बैंक है। सभा का समापन उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। बैठक में बैंक के संचालक मंडल के सदस्य, प्रतिनिधि और बैंक कर्मी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top