जम्मू,, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुपवाड़ा पुलिस ने जिले में फिट इंडिया पहल के तहत साइकिल मैराथन का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य युवाओं में शारीरिक फिटनेस, खेल भावना और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देना था।
मैराथन डक बंगला से शुरू होकर बायपास रोड, बोहीपुरा, गुशी, मुग़लपोरा और बुम्हामा होते हुए वापस डक बंगला कुपवाड़ा पर समाप्त हुआ। विभिन्न आयु समूहों के साइकिलिस्टों ने पूरे मार्ग में उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। मैराथन के अंत में कुपवाड़ा पुलिस ने प्रतिभागियों के लिए ताजगी और जलपान की व्यवस्था की, जिसे सभी ने सराहा।
पुलिस ने इस पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और पुलिस–जनता संबंधों को मजबूत करने में मदद करते हैं। भविष्य में भी कुपवाड़ा पुलिस इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
