Uttar Pradesh

कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने सीएम योगी का जताया अभार

कुंदरकी विधानसभा से भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता  करते हुए।

– कुन्दरकी-डींगरपुर-रतनपुर कंला-पाकबड़ा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 40 करोड़ स्वीकृत करने पर कहा धन्यवाद

मुरादाबाद, 29 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट करके रविवार को मुरादाबाद लौटे जनपद की कुंदरकी विधानसभा से भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता की। ठाकुर रामवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों, जनहित से जुड़े मुद्दों एवं आवश्यक परियोजनाओं पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कुन्दरकी-डींगरपुर-रतनपुर कंला-पाकबड़ा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 40 करोड़ स्वीकृत करने के लिए कुंदरकी की जनता की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया।

विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया था कि मुरादाबाद में स्पेशल इकोनोमिक जोन (एसईजेड) वर्षों पहले बनाया गया था। उस दौरान औद्योगिक यूनिट लगाने के लिए सैकड़ों किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था, जिनको बहुत कम मुआबजा मिला था। उस समय तक 4 गुना मुआवजा का प्रावधान नहीं था। अभी तक एसईजेड में बहुत कम औद्योगिक यूनिट लग पाए हैं जिसके कारण एसईजेड की अधिकांश भूमि खाली पड़ी है। अतः यहाँ औद्योगिक यूनिटों की स्थापना कराई जाये। इससे क्षेत्र की जनता के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

विधायक कुंदरकी ने मुख्यमंत्री को आगे बताया कि नगर निगम मुरादाबाद के विस्तार के लिए जनपद के 15 गावों को जोड़ने का प्रस्ताव कैबिनेट से पास कराने के लिए यहाँ से भेजा गया है। अगले वर्ष के प्रारम्भ में पंचायत चुनाव होने हैं। अतः 15 गांव मोरा मुस्तकम, मोरा एहतमाली, भटावली पहतमाली, सोनकपुर का आंशिक भाग, भोला सिंह की मिलक, मंगूपुरा, वसंतराम राय, रामनगर मझरा मुस्तकम, पहतमाली, मुस्तफाबाद मुस्तकम, एहतमाली, भैसिया, वरवारा मझरा, रसूलपुर, सुनवाती, मनोहरपुर, डिडोरी, डिडोरा, खदाना और चौधरपुर को शामिल करने के प्रस्ताव पर पंचायत चुनाव से पहले निर्णय लिया जाये। ताकि इन ग्रामों के पंचायत चुनाव पर सरकारी पैसा अनावश्यक व्यय न हो।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top