West Bengal

कुणाल घोष का दावा – नैनो का सपना अब ई-कार से होगा साकार

कार्यक्रम की तस्वीर

हुगली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिंगुर में टाटा की नैनो कार का सपना अधूरा रह गया था, लेकिन अब हुगली जिले के पोलबा के सुगंधा में एक लाख की इलेक्ट्रिक चारपहिया कार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार को बैटरी चालित टोटो के उद्घाटन समारोह में मंच से तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने यह घोषणा की। उनके साथ टिफोज़ कंपनी के प्रमुख शांतनु घोष भी मौजूद थे ।

कुणाल घोष ने कहा कि सिंगुर में नैनो प्रोजेक्ट न होने का कारण उद्योग नहीं, बल्कि जमीन विवाद था। तीन फसल वाली जमीन पर उद्योग के खिलाफ आंदोलन हुआ था लेकिन सुगंधा में दिल्ली रोड के किनारे 12 एकड़ जमीन पर पहले से ही टिफोज़ कंपनी बीएलडीसी पंखे बना रही है। वहीं से अब एक लाख की इलेक्ट्रिक कारें बनाई जाएंगी।

उन्होंने कहा, “यहां तेल की जरूरत नहीं, कुशल श्रमिक मौजूद हैं, जो बैटरी से चलने वाले वाहन बना सकते हैं। इस तरह कम कीमत की चारपहिया गाड़ियां बनेंगी। इस पर चर्चा हो चुकी है।”

वहीं शांतनु घोष ने बताया कि दिवाली के बाद कार का मॉडल पेश किया जाएगा और जनवरी 2026 में इसका औपचारिक लॉन्च संभव है। उन्होंने कहा, “सिंगुर में नैनो न बनने की कसक अब सुगंधा में बनने वाली एक लाख कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार से दूर होगी। इसके साथ सहायक उद्योग भी खड़े होंगे और इलाके का चेहरा बदल जाएगा।”

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top