Uttrakhand

कुमाऊं आयुक्त ने मालरोड का निरीक्षण कर दिये स्थायी समाधान के निर्देश

धंसी माल रोड का निरीक्षण करते मंडलायुक्त दीपक रावत।

नैनीताल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल नगर के लोअर मालरोड में सड़क धंसने से दो दिन पूर्व यातायात रोकना पड़ा था। लोक निर्माण विभाग इस दौरान भू-कटाव रोकने और मार्ग को मुख्य मालरोड से जोड़ने के लिए अस्थायी रैंप का निर्माण कर रहा है।

गुरुवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और अन्य अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

आयुक्त ने भू-वैज्ञानिक लेघराज से पूर्व में कराए गए सर्वे की जानकारी ली और कहा कि झील के चारों ओर क्षतिग्रस्त दीवारों की शीघ्र मरम्मत का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए, ताकि भविष्य में बड़ा नुकसान न हो।

उन्होंने कहा कि शासन इस परियोजना को प्राथमिकता से ले रहा है और स्थायी समाधान के लिए विस्तृत प्रतिवेदन शीघ्र भेजा जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को यातायात सुचारू करने के लिए तुरंत कदम उठाने और पूर्व में स्वीकृत लगभग चार करोड़ की धनराशि से अधूरे कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। साथ ही बताया कि भू-वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के अनुसार माल रोड के करीब 190 मीटर हिस्से में भू-धंसाव है, जिसके स्थायी उपचार के लिए लोक निर्माण विभाग और टीएचडीसी मिलकर विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कर शासन को भेजेंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top