Delhi

कुलजीत सिंह चहल ने दिल्ली को कूड़े से आजादी स्वच्छता अभियान का किया नेतृत्व

एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करते हुए

नई दिल्ली, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली को साफ-सुथरा रखने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बुधवार को दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान की शुरुआत की। इस अभियान की शुरूआत मशहूर सरोजनी मार्केट से की गई, जो पूरे अगस्त भर चलेगा।

चहल ने इस दौरान बाजार में सफाई कर्मचारियों, एनडीएमसी अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि बाजार, सड़कें और सार्वजनिक स्थल साफ-सुथरे रहें। उन्होंने दुकानदारों और खरीददारों से अपील की कि वे सार्वजनिक जगहों पर कचरा न फैलाएं।

एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने कहा कि यह अभियान एनडीएमसी के स्कूलों, अस्पतालों, पार्कों, कार्यालयों और बाजारों में भी चलाया जा रहा है। हर विभाग में एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जो नियमित सफाई, जागरूकता कार्यक्रम और डिजिटल कैंपेन के जरिए लोगों में स्वच्छता की आदत डालने का प्रयास करेगा।

चहल ने कहा कि क्लीन माय सिटी नाम से एक जागरूकता मार्च निकाला जाएगा, जिसमें सफाई कर्मचारी, शिक्षक, डॉक्टर और स्वयंसेवक शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे एक जनआंदोलन बनाया जा रहा है।

चहल ने नागरिकों, विद्यार्थियों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए), बाजार संघों और अन्य संस्थागत समूहों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि गर्व और सशक्तिकरण का राष्ट्रीय आंदोलन बनाना हमारा उद्देश्य है।

इसके बाद उन्होंने सरोजिनी नगर स्थित केशव पार्क में पौधा लगाकर हरियाली का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ हरित वातावरण भी उतना ही जरूरी है, क्योंकि पेड़ न केवल हमें स्वच्छ हवा देते हैं, बल्कि शहर को सुंदर और संतुलित भी बनाते हैं।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी शकुंतला श्रीवास्तव, उद्यान विभाग के अधिकारी, सफाई कर्मचारी और बाजार व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top