Delhi

कुलजीत सिंह चहल ने नवयुग स्कूल के बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

नई दिल्ली, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार को नवयुग स्कूल, मंदिर मार्ग में बच्चों के साथ हर्ष और उमंग से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया ।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंग-बिरंगी राखियां बांधकर प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के बंधन का संदेश दिया। चहल ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट और उपहार वितरित किए ।

इस अवसर चहल ने विद्यालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता की सराहना की।

कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि राखी केवल धागा बांधने का पर्व नहीं है, बल्कि यह आपसी प्रेम, सम्मान और जिम्मेदारी का उत्सव है। उन्होंने कहा कि यह न केवल अपने प्रियजनों की रक्षा और देखभाल की प्रेरणा देता है, बल्कि प्रशासन और विद्यार्थियों के बीच विश्वास, सहयोग और स्नेह के बंधन को भी मजबूत करता है।

कार्यक्रम के बाद चहल ने शिक्षा निदेशक के साथ विद्यालय का निरीक्षण किया और शिक्षकों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली।

इस अवसर पर शिक्षा निदेशक कृतिका चौधरी, विद्यालय की प्राचार्या तथा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top