
जम्मू, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षण मंडल, जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख प्रांत द्वारा व्यास पूजन के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के कुलगुरु तथा भारतीय शिक्षण मंडल, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख प्रांत के अध्यक्ष माननीय प्रो. संजीव जैन जी का सम्मान किया गया। आशीर्वाद स्वरूप उन्होंने अपने शिक्षक जीवन के अनुभव साझा किए और गुरु-शिष्य के कर्तव्य एवं आचरण पर मार्गदर्शन किया। कुलगुरु ने बताया कि वर्तमान समय में जैसे भारतीय ज्ञान परंपरा की चर्चा शिक्षा के क्षेत्र में चल रही है, यह सचमुच जरूरी है, क्योंकि जब तक विद्यार्थी के मन में गुरु के प्रति श्रद्धा नहीं होगी, उसका विकास असंभव है।
इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल, जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख प्रांत के प्रांत सहमंत्री एवं विभागाध्यक्ष प्रो. भारत भूषण, प्रकाशन गतिविधि प्रमुख डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. शशिकांत मिश्र, डॉ.रत्नेश कुमार यादव और विभाग के शोधार्थियों की विशेष उपस्थिति रही।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
