
पौड़ी गढ़वाल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण विभाग और शारीरिक शिक्षा विभाग, एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में श्रीनगर में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।
ओपन महिला व पुरुष और स्कूली वर्ग की इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 200 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। बुधवार सुबह श्रीनगर स्थित गढ़वाल विश्व विद्यालय के बिड़ला परिसर से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित की गयी।
मेयर नगर निगम आरती भंडारी, गढ़वाल विश्व विद्यालय के डीन प्रो. एमएस पंवार और सीटीसी एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह डुबरिया ने हरी झंडी देकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया।
ओपन पुरुष वर्ग की मैराथन दौड़ में कुलदीप ने प्रथम, चंदन ने द्वितीय और चाहत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला ओपन वर्ग में चांदनी राजपूत प्रथम, ज्योति द्वितीय और काजल बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि स्कूली छात्र वर्ग में आदर्श पटवाल पहले, सौरभ भंडारी दूसरे और भार्गव तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं छात्रा वर्ग में मोनिका गिरी पहले, अक्षिता दूसरे और रश्मि चंदोला तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि मेयर आरती भंडारी ने कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आकर अपने भविष्य को अंधकारमय बना रही है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील किया कि नशे से दूर रहें तथा दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें। विशिष्ट अतिथि प्रो. एमएस पंवार ने कहा कि नशा त्याग कर ही हम स्वस्थ, सशक्त और उन्नत समाज का निर्माण कर सकते हैं। युवाओं के जीवन में अपार संभावनाएं छिपी हैं, लेकिन नशा इन संभावनाओं को नष्ट कर देता है। आवश्यकता इस बात की है कि हम सब मिलकर नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। नशा मुक्ति अभियान का उद्देश्य युवाओं को सही दिशा देना और उन्हें नशे के जाल से बचाना है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग लगातार जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को प्रेरित कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का संकल्प है कि जनसहयोग और सामूहिक प्रयास से देश को नशा मुक्त बनाया जाए। इसके लिए विभाग हर स्तर पर सहयोग और आवश्यक कदम उठाने के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर एचएनबी विश्व विद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रो. जेपी मेहता, उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. विमल गुसाईं, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट विकास सिंह, हे० न० ब० गढ़वाल विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल पंत, डॉ. हीरा लाल यादव, हैप्रेक के डायरेक्टर प्रो. विजयकांत पुरोहित, नोडल अधिकारी मोहित बिष्ट, अपर समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, स्पोर्ट्स कोच सुदीप चौहान आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
