Haryana

हिसार : भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति से अमल कर रही प्रदेश सरकार : कुलदीप बिश्नोई

आदमपुर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलते कुलदीप बिश्नोई।

प्रदेश भर में कार्यकर्ता साथियों से मेलजोल का सिलसिला चलता रहेगाहिसार, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल कर रही है। सरकारी सिस्टम से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। पिछले कुछ समय में ही 129 राजस्व अधिकारियों पर एक साथ चार्जशीट की मंजूरी दी है, 6 महीनों में 50 से अधिक भ्रष्ट अफसरों पर कारवाई की गई है तथा कई निलंबित किए हैं। इस तरह के कदम उठाने से आम जनमानस को राहत मिलती है, क्योंकि दैनिक रोजमर्रा के कार्यों के लिए ज्यादातर उन्हें ही सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। कुलदीप बिश्नोई गुरुवार काे हिसार आवास पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने आदमपुर हलके के सदलपुर, मंडी आदमपुर, ढाणी सीसवाल, डोभी, खारिया, सुंडावास, बुडाक सहित कई गांवों विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया तथा लोगों के सुख-दुख में शिरकत की। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी राज्य के हर क्षेत्र का बिना किसी भेदभाव के विकास करवा रहे हैं। साथ ही राज्य के हर वर्ग के उत्थान की दिशा में भी योजनाएं लागू कर रहे हैं। राज्य में पिछड़ा वर्ग के परिवारों को बड़ी राहत देते हुए उन्होंने विवाह शगुन की राशि को बढ़ाते हुए 51 हजार रूपए की है। इसी तरह अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति ओर टपरीवास समुदाय के पात्र परिवारों को भी 71 हजार रूपए की राशि मिल रही है। गत दिवस ही पार्ट टाइम एवं दैनिक वेतनभागी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का फैसला भी स्वागत योग्य कदम है।कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वे प्रदेश के हर कोने में जा रहे हैं। स्व. चौ. भजन लाल और उनके साथ जुड़े रहे हमारे पुराने संघर्ष के साथियों का आज भी ही प्यार, उत्साह व समर्थन उन्हें मिल रहा है। इससे मुझमें नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में कार्यकर्ता साथियों से मेलजोल का यह चरण लगातार चलता रहेगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top