
आदमपुर बाईपास सडक़ निर्माण कार्य का लिया जायजा
हिसार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी दरों में
बड़े बदलाव की घोषणा करके देश की जनता को बड़ी राहत दी है। आम जनता की 90 प्रतिशत से
ज्यादा चीजें सस्ती हो गई हैं। देश में इन बदलावों से 375 से ज्यादा वस्तुएं सस्ती
हुई हैं।
यह बात पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने मंगलवार काे मंडी आदमपुर में नैक्सट जनेरेशन जीएसटी
विषय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों के साथ बातचीत करते हुए कही। इस दौरान कार्यक्रम
में आयोजक मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन ठाकर दत्त, आदमपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती
रितु गर्ग ने उनका स्वागत किया और आभार जताया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जीएसटी की
नई व्यवस्था से 99 प्रतिशत वस्तुएं 5 प्रतिशत की टैक्स स्लैब में आ गई हैं। सिर्फ दो
मुख्य दरें 5 प्रतिशत ओर 18 प्रतिशत तथा अल्ट्रा लग्जरी वस्तुओं पर 40 प्रतिशत टैक्स
लगेगा। जीएसटी घटने से हर शहरी को हर महीने औसतन 1819 रूपए और हर ग्रामीण को 1154 रूपए
की बचत होगी। इससे मासिक खर्च 27 प्रतिशत तक घटने की उम्मीद है।
कुलदीप ने कहा कि इन सुधारों से देश की विकास गाथा बदलेगी। युवाओं, किसानों,
महिलाओं, दुकानदारों, व्यापारियों और उद्यमियों को व्यापक लाभ होगा। सरकार ने कर प्रणाली
को सरल बनाया है। अनेक खाद्य वस्तुएं, औषधि, साबुन, टूथपेस्ट और ब्रश, स्वास्थ्य और
जीवन बीमा सहित अनेक सेवाएं अब या तो कर मुक्त होंगी या उन पर केवल 5 प्रतिशत कर लगेगा।
पीएम का ‘एक देश एक कर’ का सपना साकार हो रहा है। इस वर्ष सरकार ने 12 लाख रूपए तक की आय को कर मुक्त
करके मध्यम वर्ग को एक बड़ा उपहार दिया है। अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के साथ निर्धन
और मध्यम वर्ग के लोग अब अपनी बचत के साथ जीवन के लिए अन्य जरूरी सामान खरीद सकेंगे।
इस दौरान
विनोद ऐलावादी, जयवीर गिल, मुनीष ऐलावादी, चंद्रपाल भादू, रमेश मंडल, राजेन्द्र सोनी,
राजाराम खिचड़, सेठ घिसाराम, निरंजन बंसल, श्याम बंसल, नवीन प्रधान व्यापार मंडल, प्रेम
चुली वाले, सतबीर सैनी सीसवाल, सुधीर काकड़, सुधीर असीजा, विनोद मंगाली, मनोज गर्ग,
राजन ग्रोवर, महेश मोहबतपुर, सीमा देवी सरपंच, नत्थू राम सरपंच, प्रोमिला ब्लॉक समिति
सदस्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
