Haryana

हिसार : प्रदेश सरकार की नीतियों से हर वर्ग में खुशहाली : कुलदीप बिश्नोई

कैमरी गांव में कुलदीप बिश्नोई एवं रणधीर पनिहार विकास कार्यों का शिलान्यस करते हुए।

पूर्व सांसद ने विधायक रणधीर पनिहार के साथ किया करोड़ों रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन

हिसार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने नलवा के विधायक रणधीर पनिहार के साथ गांव कैमरी में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कैमरी गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की गऊ रक्षा के प्रति बेहतर नीतियों को आगे बढ़ाते हुए गौशाला को चेक वितरित किए। कुलदीप बिश्नोई ने शुक्रवार काे कहा कि रणधीर पनिहार ने पिछले 9 माह में विधायक के तौर पर बहुत ही मेहनत से एक आदर्श जनप्रतिनिधि होने का परिचय दिया है, जिससे नलवा हलका विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। चुनाव के दौरान उन्होंने हलके की जनता से वादा किया था कि अगर वे भजन लाल पारिवारिक सदस्य को विधानसभा में पहुंचाते हो तो रणधीर पनिहार आपकी उम्मीदों से बढक़र आपकी सेवा करेगा। अब रणधीर पनिहार का कार्य आप सभी के सामने है। दिन हो या रात वे हर समय क्षेत्र के हितों को लेकर सजग रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी आदमपुर, नलवा सहित प्रदेश का एक समान चहुंमुखी विकास करवा रहे हैं और प्रदेश सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग में खुशहाली है। इस दौरान विधायक रणधीर पनिहार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि जो विश्वास उन पर जताया उस पर खरा उतरते हुए वे गांव और हलके के विकास के प्रति हमेशा दृढ़ता और मेहनत के साथ कार्य करते रहेंगे। हलके की हर समस्या के निदान के प्रति वे लगातार प्रयासरत हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top